अलवर...(चित्रा मुद्गल)....सभी TV Channels, Newspapers आम जनता को खास बना ने में लगे है....American policy, Trump की Tarrif नीति, Russia की नीति, चुनाव प्रक्रिया, किसी भी पत्नि ने अपने पति को छोड़ दिया, मार दिया या प्रेमी के साथ भाग गई फिर तो सामाजिक मुद्दा हो गया, परिवार से अधिक दिलचस्पी TV channel वालो की होगी, बिक गए सब. SSC CGL की परीक्षा में क्या हुआ य़ह YouTube, Instagram पर ही पता लगेगा जबकि लाखो परीक्षार्थी, उनके घर वाले, कोचिंग, teachers सभी अवगत है पर यह आम चर्चा का विषय नहीं बन जाए, सरकार की नाकामी ना पता लगे...ऐसी ख़बरें National Channels पर नहीं आती
संक्षेप में.....इस साल SSC CGL का exam Ediquity company ने conduct करवाया जबकि सालों से TCS करवाती थी l Exam centre घर से हज़ारों मील दूर दिया, राजस्थान के candidate को अंडमान निकोबार, UP के candidate को कर्नाटक....आदि. Centre पर कहीं भैंस का तबला था, कहीं बारात का नजारा. Computer, Mouse आदि काम नहीं कर रहे थे, Pen जो वहाँ मिला लिख नहीं रहा था. किसी का Exam Centre अचानक बदल दिया या cancel कर दिया. GK के paper में बॉलीवुड के गाने पर किसने रैम्प किया, किसने डांस किया ऐसे प्रश्न थे क्योंकि paper ,Artficial Intelligence ने बनाया अब कुछ नहीं कह सकते Invigilator ल़डकियों ने Exam room में डांस करते हुए Reel बनाई और पोस्ट की. इसके विरोध में कुछ Teachers ने protest किया और यहीं शिकायत सरकार को करनी चाही तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, उन्हें बस में भरकर चार घंटे बाद पुलिस स्टेशन ले गए
इन सब वारदातों में से किसी का भी जिक्र TV Channel, Newspapers या किसी स्वतंत्र पत्रकार ने भी नहीं किया मुझे इसी बात का अफसोस है. अब देखो केवल खान सर, या अंकित अवस्थी जैसे टीचर्स के चैनल को l
Comments
Post a Comment