यातायात व्यवस्था को हुआ करोना, पहुंचा वेंटिलेटर पर नहीं मिली ऑक्सीजन

 


मेरठ। आपको बता दे मेरठ जनपद में अधिकारीगण व्यवस्था दुरुस्त करने में  एडी चोटी तक जोर लगा रहे है यातायात अधिकारी के यातायात अधिकारी  रोजाना  दिशा निर्देश से अवगत कराते  है लेकिन वो सुने जाते हैं उनका पालन करने में गुरेज है । शायद यातायात व्यवस्था को करोना जैसी बीमारी लग गई है जो लड़खड़ा कर गिर रही हैं। इसलिए अधिकारीगण से अनुरोध है कि दिशा निर्देश जैसे मास्क को मजबूत करे, ताकि इस व्यवस्था दुरुस्त किया सके । इससे पहले भी अवगत करा चुका हूं कि चौराहे से गुजरना है तो माथा टेक कर निकले । लेकिन जनता भी सुनने को तैयार नहीं जान बुझ कर बिना जेब की परीक्षा दिए जाने की कोशिश करते हैं।ये भोली भाली जनता क्या जाने ? चेकिंग पर पूरी तरीके से प्रतिबंध है  ये दिशा निर्देश जारी किए हुए है यातायात के अधिकारियों ने लेकिन चौराहे पर कर्मठ जुझारू व्यक्तित्व रखने वाले कर्मचारियों को अपने वाहन के लिए पेट्रोल भी तो लेना है। इसीलिए वाहन को रुकवाकर उसका मोबाइल रूपी हथियार निकालकर फोटो खींचकर डराया जाता हैं । अब डरता न तो करता भी क्या ?  शहर के चौराहे पास करने के लिए कुछ तो करना पड़ता ही ।

           

समाचार एवं विज्ञापन हेतू सम्पर्क करें 
9411973410

सूत्रों के हवाले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है कि सरधना रोड  एन एच 58 पर पड़ने वाले पुल के नीचे पहले तो आराम से एक ट्रक को नो एंट्री में जाने का रास्ता दिया जाता है फिर उसे रोक दिया जाता है होम गार्ड पद पर नियुक्त कर्मचारी दौड़ कर ट्रक चालक को बुला कर लता है। वहां खड़े कुछ यातायात के कर्मचारी ट्रक चालक से सवाल करते है। चालक डरता हुआ उनके द्वारा किए गए सवालों का जवाब देता है। उसके बाद मोबाइल में ट्रक नंबर डाल कर जांच की जाती हैं ट्रक 2015 मॉडल का है उसे सीज की धमकी देते हुए एन सी आर का हवाला देते हुए लगभग 20,000 रूपये डिमांड की जाती है।ट्रक चालक के जेब में मात्र 2500 निकलते है जो वही चौराहे पर बने केबिन में ले लिए जाते हैं।उसके बाद ट्रक की एंट्री पास हो जाती हैं। ऐसी एंट्री शाम तक कितनी होती हैं उसकी गिनती नहीं की जा सकती । ये बात दुबारा दोराहा रहा हूं कि जेब की परीक्षा पास करो ओर वाहन ले आराम से जाओ । अधिकारीगण द्वारा इतना अकुंश लगाने के बाद भी यातायात व्यवस्था में करोना रूपी बीमारी कैसे लग गई जब कि अधिकारीगण यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने दिशा निर्देश रूपी मास्क बाट रहे है ।



Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा। लगाए बम बम भोले के जयकारे।

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बिजली के खंबो में उत्तरा करंट। करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत।

जजों के तबादलों से हाईकोर्ट में मची हलचल, 17 न्यायमूर्तियों को मिले नए न्यायालय।