थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ कांवड़ियों को मीठा शरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत।
थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ कांवड़ियों को मीठा शरबत पिलाकर गर्मी से दिलाई राहत।
मेरठ (प्रतीक जैन) पवित्र श्रावण मास के चलते भारी संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर हजारों कठिनाइयों व मुश्किलों का सामना करते हुए और पैदल चलते हुए अपने अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं और उस जल से भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक कर भगवान शिव शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। वहीं कुछ शिव भक्त हरिद्वार से जल लेकर आ रहे उन शिव भक्त कांवड़ियों की सेवा कर धर्म लाभ उठते हैं।
इसी क्रम में रमाकांत पचौरी थाना ब्रह्मपुरी अध्यक्ष व भरत सरस्वत चौकी इंचार्ज शॉप्रिक्स मॉल ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस भीषण गर्मी में जल लेकर चल रहे कांवडियों को शॉप्रिक्स मॉल के पास दिल्ली रोड पर मीठा शरबत पिलाकर गर्मी से राहत दिलाई। उस समय वहां से गुजर रहे सभी कांवड़ियों ने मेरठ पुलिस के द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की।
Comments
Post a Comment