मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा। लगाए बम बम भोले के जयकारे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा। लगाए बम बम भोले के जयकारे।
मेरठ/मोदीपुरम (ओमपाल सिंह ठाकुर) श्रावण मास अपनी पुरी खुमारी पर है चारों तरफ हरियाली तीज त्यौहार के साथ साथ शिव भक्त कांवड़ियों का आगमन पर शिव भक्त कांवड़िए शिव शंकर के जयकारों के उद्घोष करते हुए हरीद्वार से जल लेकर अपनें गंतव्य की ओर लौट रहे हैं। हरिद्वार से लेकर मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर और हरियाणा तक सड़कें भगवा ही भगवा नज़र आ रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं। वहीं आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ आगमन कर कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर सभी कांवड़ियों का दिल जीत लिया। पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए और यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किए।
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेई, संगीत सोम, महापौर अहलूवालिया, सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण व शासन प्रशासन के आदी लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment