बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बिजली के खंबो में उत्तरा करंट। करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत।

 बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बिजली के खंबो में उत्तरा करंट। करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत।



मेरठ (शैलेन्द्र सिंह) मेरठ के सुभाष नगर की गली नंबर दो में लगे लोहे के बिजली के  खंबो में आया करंट। करंट की चपेट में आने से एक गाय की हुई मौत। मोहल्ले वासियों ने बिजली विभाग में कैई बार की थी शिकायत। बावजूद इसके बिजली विभाग की नई टूटी नींद। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कोई और बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी, किसी व्यक्ति या बच्चे की भी जा सकती थी जान। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते गई गाय की जान। जिसको लेकर सुभाष नगर वासियो में आक्रोश पर्याप्त है जिसके चलते आकर्षित लोगों ने हापुड़ रोड पर लगाया जाम। 




सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत करा कर जाम खुलवाया और जल्द ही बिजली विभाग के कर्मचारियों से खंबो में आ रहे हैं करंट को ठीक करने का आश्वासन दिया।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा। लगाए बम बम भोले के जयकारे।

जजों के तबादलों से हाईकोर्ट में मची हलचल, 17 न्यायमूर्तियों को मिले नए न्यायालय।