कावड़ यात्रा-2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए मेरठ पुलिस द्वारा डीजे कांवड़ों पर की गई कार्यवाही।
कावड़ यात्रा-2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए मेरठ पुलिस द्वारा डीजे कांवड़ों पर की गई कार्यवाही।
मेरठ (ओमपाल सिंह ठाकुर) श्रावण कावड़ यात्रा-2025 के सफल एवं सुरक्षित आयोजन के लिए मेरठ पुलिस द्वारा लगातार निगरानी एवं नियंत्रणात्मक कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में 19 जुलाई 2025 को जनपद मेरठ में प्रवेश करने वाली डीजे कावड़ वाहनों की सघन चेकिंग दादरी टोल अस्थाई चौकी व शिवाया टोल प्लाजा पर की गई। चेकिंग के दौरान 55 से अधिक डीजे कावड़ वाहनों की गहनता से जांच की गई, जिसमें कुछ डीजे कावड़ की ऊंचाई मानक 10 फीट से अधिक अर्थात 12 से 16 फीट तक पाई गई।
र्धारित मानकों के अनुसार अधिक ऊंचाई से विद्युत लाइन, ट्रैफिक व जनसुरक्षा को खतरा हो सकता है। अतः संबंधित संचालकों को तत्काल डीजे की ऊंचाई कम कर मानक अनुरूप 10 फीट करने के निर्देश दिए गए, जिनका पालन करते हुए उक्त डीजे कावड़ को आवश्यक रूप से संशोधित कराया गया जिसके उपरांत उन्हें गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा स्वयं कावड़ मार्गों का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया एवं मौके पर पाए गए अधिक ऊंचाई वाले डीजे कावड़ को मानक अनुरूप करने के निर्देश देते हुए त्वरित अनुपालन भी सुनिश्चित कराया गया। मेरठ पुलिस श्रद्धालुओं की आस्था एवं सुरक्षा दोनों के प्रति प्रतिबद्ध है तथा सभी से अपील करती है कि निर्धारित मानकों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें, जिससे कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराई जा सके।
Comments
Post a Comment