जगन्नाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर रथखाने से बाहर आया इन्द्र विमान।
जगन्नाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर रथखाने से बाहर आया इन्द्र विमान।
अलवर। चित्रा मुद्गल। इन दिनों पुरी में जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकलती है...साथ ही अन्य शहरों में भी भगवान जगन्नाथ जी, बलराम और सुभद्रा के साथ भ्रमण पर निकलते हैं l पूरे रीति रिवाजों के साथ, गणेश जी को न्योता देकर, कंगन डोरा बांधने के साथ विवाह की रस्म शुरू होती है और आषाढ़ की शुक्ल पक्ष की एकादशी को इनका विवाह संपन्न होता है l शहर निवासि बहुत हर्ष व उल्लास के साथ रथयात्रा व विवाह की सभी रस्मों में भाग लेते हैं आस्था और निष्ठा के प्रतीक भगवान जगन्नाथ जी के इस वर्ष के महोत्सव की तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। शनिवार को भगवान का इन्द्र विमान और माता जानकी के रथ व सीताराम के रथ रथखाने से बाहर आ गए हैं। महन्त राजेन्द्र शर्मा जी ने बताया कि अब रथों के रंग रोंगन का कार्य किया जा रहा है। इस बार रथों को नई प्रकार की लाईटों से सजाया जाएगा। ये कोई एक दिन का त्यौहार नहीं अपितू महोत्सव है। सभी लोग इस धार्मिक आयोजन में बढ़ चढ कर भाग लेते हैं और धर्मलाभ कमाते हैं।
Comments
Post a Comment