थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार।

 थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण, एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता गिरफ्तार।



गिरफ्तार किए गए अभियूक्तों के कब्जे से चोरी के 15,000/- रूपये नगद व 07 चाबी बरामद।


मेरठ।(ओमपाल सिंह ठाकुर) 2625 को अभियुक्त गौरव द्वारा वादी के घर में चोरी कर नकदी एंव आभूषण चोरी करने के संबंध में वादी आलोक दत्ता पुत्र वीरेन्द्र दत्ता निवासी बीएच- 38-(1) पल्लवपुरम मेरठ द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना पल्लवपुरम पर मु0अ0सं0 0188/25 धारा 305(क), 331(4), 351(2) बी.एन.एस. पंजीकृत किया गया। जिसका खुलासा करने के लिए टीम गठित की गयी। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाईल सीडीआर व अन्य साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त गौरव उर्फ गुड्डू पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम सुरानी थाना सरधना मेरठ व अभियुक्ता रीता उर्फ सरिता पत्नी सतीश निवासी ग्राम पवरसा थाना दौराला मेरठ के द्वारा योजना बनाकर कमरों की डुप्लीकेट चाबियाँ बनवाकर घर वालों की गैर मौजूदगी मे डुप्लीकेट चाबियों से ताला खोल कर अलमारी मे रखे 70,000/- हजार रुपये नगद चोरी करना कबुल किया गया जिसमे से 50,000/- रुपये गौरव व 20,000/- रुपये रीता के हिस्से मे बांटे गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के आदेशानुसार जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एंव क्षेत्राधिकारी दौराला के कुशल निर्देशन में थाना पल्लवपुरम पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0188/2025 धारा 305(क), 331(4), 351(2) बी.एन.एस. में वांछित अभियुक्ता रीता उर्फ सरिता पत्नी सतीश निवासी ग्राम पवरसा थाना दौराला मेरठ को उसके घर ग्राम पवरसा से गिरफ्तार कर घटना मे चोरी किए गए रुपयों से बचे हुए 5,000/- रुपये उसकी निशान देही पर बरामद किये गये तथा अभियुक्त गौरव उर्फ गुड्डू पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम सुरानी थाना सरधना जनपद मेरठ को दुल्हैडा कट से गिरफ्तार कर अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में चोरी किये गये रुपयों में से 10,000/- रूपये व 7 चाबी बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों पर की पुष्प वर्षा। लगाए बम बम भोले के जयकारे।

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही बिजली के खंबो में उत्तरा करंट। करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौत।

जजों के तबादलों से हाईकोर्ट में मची हलचल, 17 न्यायमूर्तियों को मिले नए न्यायालय।