जजों के तबादलों से हाईकोर्ट में मची हलचल, 17 न्यायमूर्तियों को मिले नए न्यायालय। केंद्र सरकार का बड़ा फैसला। दिल्ली (ओमपाल सिंह ठाकुर) भारतीय केंद्र सरकार ने सोमवार को देशभर के 17 हाई कोर्ट के जजों के किए ट्रांसफर। सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की सिफारिशों के बाद जारी की गई इस सूचना से कई राज्यों के हाई कोर्ट में बड़ी हलचल मची है। इस लिस्ट में तेलंगाना, इलाहाबाद, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित 17 हाई कोर्ट के न्यायाधीश शामिल हैं, जिन्हें उनके नए कार्यस्थलों पर भेजा गया है। इस फैसले के बाद तेलंगाना हाई कोर्ट से न्यायमूर्ति सुजॉय पॉल को कोलकाता और ताड़कमल्ला विनोद कुमार को मद्रास हाई कोर्ट भेजा गया है। सबसे ज्यादा तबादले इलाहाबाद हाई कोर्ट से हुए हैं, जहां से चार जजों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इनमें न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला और विवेक चौधरी को दिल्ली हाई कोर्ट भेजा गया है, जबकि जयंती बनर्जी को कर्नाटक और अश्विनी कुमार मिश्रा को पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है। इसी तरह राजस्थान हाई कोर्ट से न्यायमूर्ति अरुण कुमार मोंगा को दिल्ली और चंद्रशेखर को बॉम्बे हाई क...
Comments
Post a Comment