जगन्नाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर रथखाने से बाहर आया इन्द्र विमान।

जगन्नाथ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर रथखाने से बाहर आया इन्द्र विमान। अलवर। चित्रा मुद्गल। इन दिनों पुरी में जगन्नाथ जी की रथयात्रा निकलती है...साथ ही अन्य शहरों में भी भगवान जगन्नाथ जी, बलराम और सुभद्रा के साथ भ्रमण पर निकलते हैं l पूरे रीति रिवाजों के साथ, गणेश जी को न्योता देकर, कंगन डोरा बांधने के साथ विवाह की रस्म शुरू होती है और आषाढ़ की शुक्ल पक्ष की एकादशी को इनका विवाह संपन्न होता है l शहर निवासि बहुत हर्ष व उल्लास के साथ रथयात्रा व विवाह की सभी रस्मों में भाग लेते हैं आस्था और निष्ठा के प्रतीक भगवान जगन्नाथ जी के इस वर्ष के महोत्सव की तैयारियां इन दिनों जोरों प...