स्कूल के बच्चों से भरी इको व ब्लैनो की जोर दार टक्कर आठ बच्चे घायल।
स्कूल के बच्चों से भरी इको व ब्लैनो की जोर दार टक्कर आठ बच्चे घायल।
मेरठ (ओमपाल सिंह ठाकुर) मेरठ में डग्गामार वाहनों की मेहरबानी से आये दिन हादसे होते रहते हैं। डग्गामार वाहन सडक पर चलने वाले लोगों के लिए यमराज के दूत साबित हो रहे है। पुलिस प्रशासन व स्कूल प्रबंधक बने मुकदर्शक। केंद्रीय विद्यालय डोगरा लाइन स्कूल से छुट्टी के बाद इको कार नं UP-15 CP-5980
में बच्चे भर कर बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, नशे में धूत इको ड्राइवर ने तेज रफ्तार के साथ शिवाजी चौक की ओर से आ रही ब्लैनो कार नं UP-12 BM-8657
जोकि तेज रफ्तार से आ रही थी दोनों की हुई भिड़ंत। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि ब्लैनो कार के बैलून खुल गये और इको कार ब्लैनो कार के उपर से उड़ कर नाले की पुलिया की बनी दीवार में जा लगी और इको में सवार स्कूली बच्चे नाले में जा गिरे, जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना लालकुर्ती पुलिस व थाना सदर बाजार पुलिस और पुलिस अधिकारी गण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में नाले में गिरे बच्चों को बाहर निकाला गया और घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। घायल ब्लैनो कार चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इको चालक को नशे में धुत होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल मे डॉक्टरी के लिए भेजा।
में बच्चे भर कर बच्चों को घर छोड़ने जा रहा था, नशे में धूत इको ड्राइवर ने तेज रफ्तार के साथ शिवाजी चौक की ओर से आ रही ब्लैनो कार नं UP-12 BM-8657
जोकि तेज रफ्तार से आ रही थी दोनों की हुई भिड़ंत। भिडंत इतनी जबरदस्त थी कि ब्लैनो कार के बैलून खुल गये और इको कार ब्लैनो कार के उपर से उड़ कर नाले की पुलिया की बनी दीवार में जा लगी और इको में सवार स्कूली बच्चे नाले में जा गिरे, जिसमें 8 बच्चे घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना लालकुर्ती पुलिस व थाना सदर बाजार पुलिस और पुलिस अधिकारी गण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में नाले में गिरे बच्चों को बाहर निकाला गया और घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। घायल ब्लैनो कार चालक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इको चालक को नशे में धुत होने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला अस्पताल मे डॉक्टरी के लिए भेजा।
Comments
Post a Comment