रक्षाबंधन के अवसर पर माताओं-बहनों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा तौफा, UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा रहेगी निःशुल्क।
उत्तर प्रदेश/मेरठ (ओमपाल सिंह ठाकुर) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माताओं बहनों के दिया रक्षाबंधन का तौफा। हर वर्ष की भांति इस बार भी रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 08 अगस्त की सुबह 06 बजे से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक UPSRTC की बसों व नगरीय बस सेवा की सभी बसों में माताए-बहनें निःशुल्क यात्रा कर सकेंगी। रक्षाबंधन के अवसर पर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाने का दिया आदेश और साथ ही नगरीय क्षेत्रों में कहीं भी ट्रैफिक जाम की स्थिति न होने के लिए राजमार्गों व अन्य मार्गों पर पेट्रोलिंग करने का दिया आदेश।
Comments
Post a Comment