आई.आई.एफ.एस.आर. लेडीज क्लब मोदीपुरम द्वारा तीज महोत्सव का आयोजन।
मोदीपुरम (ओमपाल सिंह ठाकुर) आई.आई.एफ.एस.आर. लेडीज क्लब मोदीपुरम द्वारा हरियाली तीज उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने कैई गेम्स खेले और संस्कृतक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी लोग थिरकने लगे। इस मौके पर अध्यक्ष रश्मि तिवारी, अनीता, प्रतिमा, रूपा, नासिरा, हिमांशु, अंजू, निशा, दीपशिखा, परवीन , हेमलता, के साथ अन्य महिलाएं उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment