थाना नौचंदी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में सोहराब बस स्टैंड के पास घटित लूट की घटना का सफल अनावरण,
थाना नौचंदी पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में सोहराब बस स्टैंड के पास घटित लूट की घटना का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात ईरानी गिरोह के 03 शातिर अन्तर्राज्यीय अपराधी गिरफ्तार, कब्जे से लूटे गये पीली धातू के आभूषण कुल वजन करीब-304 ग्राम तथा 50 हजार रुपये नकद, अवैध असलाह कारतूस व घटना में प्रयुक्त 02 बाइक बरामद।
मेरठ (शैलेन्द्र सिंह) वादी दिलावर हुसैन (कारीगर) पुत्र इमाम अली निवासी घंटाघर के पास जनपद मेरठ आभूषण तैयार करने का कार्य करता है। दिनांक 12 अगस्त 2025 को अपने साथी राजेश मलिक (कारीगर) पुत्र कृष्णलाल मलिक निवासी 1191 शास्त्रीनगर एल ब्लॉक थाना नौचंदी मेरठ के साथ चांदपुर (बिजनौर) से दीपू ज्वैलर्स के यहां से पुराने सोने के आभूषण स्कूटी से लेकर मेरठ आया था, राजेश ने दिलावर को रोडवेज बस स्टैंड सोहराब गेट पर उतार दिया था। बस स्टैण्ड पर वादी दिलावर के पास पहले एक व्यक्ति आया, उसके बाद दूसरा व्यक्ति आया। दोनों व्यक्ति दिलावर को अपनी बातों में उलझाकर वादी से बैग लूटकर मोटर साइकिल से भाग गये थे जिसमें वादी द्वारा लगभग 50 लाख रुपये के आभूषण लूटे जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु.अ.सं. 279/2025 धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जिसका एस.एस.पी मेरठ द्वारा उक्त घटना का शीघ्र सफल अनावरण करने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सिविल लाईन के निकट पर्यवेक्षण में टीमें गठित की गयी तथा टीमों द्वारा घटना के सफल अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी व शत-प्रतिशत माल बरामदगी हेतु सीसीटीवी फुटेज व इन्टेलीजेंस के आधार पर घटना का सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए दिनांक 20 अगस्त 2025 को घटना में संलिप्त अभियुक्तगण 1.विश्वजीत सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गौरव शर्मा का किराये का मकान देव ऋषि एन्कलेव देहराखास थाना पटेलनगर देहरादून (उत्तराखण्ड), 2-मौ0 फिरोज खान पुत्र फिरोज खान निवासी नोडा वाला सियागढ कालेज दत्ता मन्दिर थाना नोडा वाला ग्रामीण पुणे जिला पुणे (महाराष्ट्र) को गुर्जर चौक जागृति विहार एक्सटैंशन के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त दुर्गेश कुमार पुत्र दर्शन लाल निवासी म.नं. 1352 मौहल्ला कायस्थ बाडा देवबन्द थाना देवबन्द सहारनपुर को भी गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से 304 ग्राम आभूषण पीली धातु के (लूटे गये), घटना में प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बिना नम्बर, दो तमंचे 315 बोर मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस व 50,000/- रुपये नकद बरामद किए गए। वांछित अभियुक्तगण 1-हबीब उर्फ समीर पुत्र सैफुल्लाह निवासी थाना खडक जिला पूणे महाराष्ट्र। 2-बागर अली पुत्र अमजद अली निवासी मोमीनपुरा खान कम्पाउण्ड ठाणे महाराष्ट्र। 3-हैदर ईरानी पुत्र नामालूम निवासी करोत थाना करोत जनपद भोपाल (मध्य प्रदेश) 4-मौ0 माशाअल्लाह ईरानी पुत्र माशा अल्लाह निवासी करोत थाना करोत जनपद भोपाल (मध्य प्रदेश) गिरफ्तार किए गए अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तगण ने बताया कि हम तीनों विश्वजीत सिंह, मौ0 फिरोज खान, दुर्गेश कुमार व हमारे साथी हबीब उर्फ समीर पुत्र सैफुल्ला निवासी कौंडुआ थाना खडक जनपद पुणे (महाराष्ट्र) एवं बागर अली पुत्र अमजद अली निवासी मौहल्ला करोत स्टेशन के पास करोत थाना करोत जनपद भोपाल (मध्य प्रदेश), हैदर ईरानी पुत्र नामालूम एवं मौ0 माशाअल्लाह ईरानी पुत्र माशा अल्लाह निवासीगण करोत थाना करोत जनपद भोपाल (मध्य प्रदेश) एक दूसरे को अच्छे से जानते पहचानते है। दुर्गेश कुमार सुनार का काम करता है जो अपनी दुकान पर रहता है। हम सभी मिलकर भीडभाड वाले इलाकों में जाते है तथा रैकी करके उसका माल लूट लेते है जिसको हम अपने इसी साथी दुर्गेश कुमार को बेचते है। हमने काफी घटनाएं की है। हम दूर दराज जाकर घटना करते है। दिनांक 12 अगस्त 2025 को सुबह के समय दुर्गेश ने हम सभी से कहा कि आज माल ले आओ मै अच्छे दामों में बिकवा दूँगा। जिस पर अभियुक्त विश्वजीत व मौ0 फिरोज व हमारे साथी बागर अली, हबीब उर्फ समीर, हैदर ईरानी व मौ0 माशाअल्लाह ईरानी दिनाँक 12 अगस्त 2025 को ही मौके की तलाश में घूम फिर रहे थे, जब हम सोहराब गेट बस अड्डे के पास पहुँचे तो एक व्यक्ति हाथ में बैग लिये दिखायी दिया था जो इधर-उधर देख रहा था तो हमें लगा कि इस व्यक्ति के पास बैग में कुछ माल है तो योजना के अनुसार हमारे साथी हबीब व बागर अपनी इसी पल्सर मोटरसाइकिल से उस व्यक्ति के पास पहुंचे और उसको कहा कि हम पुलिस वाले है हमे तुम्हारी तलाशी लेनी है और दोनों ने उस व्यक्ति को बातों में उलझाकर उसका बैग लूट लिया और हम सभी मोटर साइकिल पर बैठकर वहाँ से फरार हो गये थे। अभियुक्त दुर्गेश द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हबीब से मेरी पहचान देवबन्द के रहने वाले ताहिर के द्वारा करायी गयी थी क्योंकि मुझको व ताहिर को मुम्बई पुलिस द्वारा वर्ष-2015 में सोना लूट की घटना में पूर्व में जेल भेजा गया था तथा वर्ष-2021 मे दुर्गेश, हबीब व विश्वजीत को हिसार हरियाणा से एक किलो सोना लूट की घटना में जेल भेजा गया था। विश्वजीत कक्षा 06 फेल है, मौ0 फिरोज ने मदरसे से कक्षा 07 तक पढाई की है। अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी है। जिनको न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।
Comments
Post a Comment